भिण्ड में  निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न — मानवता परिवार ने निभाई सेवा की मिसाल

भिण्ड,  — भिण्ड बांके बिहारी सेवा समिति द्वारा आज बड़े ही श्रद्धा, उत्साह और हर्षोल्लास के साथ 10 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ। यह आयोजन समाज में सहयोग, समर्पण और संस्कारों की भावना को जीवंत करने वाला रहा।
हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मानवता परिवार ने अपने सेवा भाव और सहयोग की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सम्मेलन में सक्रिय भागीदारी निभाई। परिवार के कई सदस्यों ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया, वहीं अनेक सदस्य स्वयं उपस्थित होकर नवविवाहित जोड़ों को गृह उपयोगी सामग्री उपहार स्वरूप भेंट करने पहुंचे।
सभी सदस्यों ने मिलकर नवविवाहित जोड़ों के सुखी, समृद्ध और मंगलमय वैवाहिक जीवन की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर मानवता परिवार के सदस्य —
राजेश चौधरी, शिवांशु किरार, श्रीमती रानू ठाकुर, श्रीमती अंतरा किरार, श्रीमती शैलेश सिंह, तिलक सिंह भदौरिया, दीपक चावला, रोमा शर्मा, प्रिया शर्मा, पूजा ओझा, सीमा श्रीवास्तव, प्रियंका राजावत, सपना भदौरिया, रीमा तोमर, कल्पना यादव, शिवी सिंह, सोनल जैन, प्रासु जैन, रेखा तोमर, डॉ. हिमांशु बंसल, डॉ. ब्रज बाला, मोनिका जैन, रजनी सिंह, ज्योति शर्मा, माधवी चौधरी, अनुज राजावत आदि की विशेष उपस्थिति एवं योगदान रहा।
कार्यक्रम में सभी सदस्यों का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद वर्ग तक सहयोग और मुस्कान पहुँचाना रहा।
🙏 मानवता परिवार का मानना है कि — “सेवा ही सर्वोच्च धर्म है।” 🌺

Please follow and like us:
Pin Share