पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव की प्रबन्ध समिति का हुआ गठन

फिरोजाबाद-नगर चंद्रनगर फिरोजाबाद के न्यू तिलक नगर में नवीन जिनालय के पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ आगामी 17 नवम्बर 2025 से 21 नवम्बर 2025 तक प० पू० राष्ट्र संत अभीक्षण ज्ञानोपयोगी आचार्य श्री 108 वसुनंदी जी महा मुनिराज (ससंघ) व प्रज्ञा श्रमण बालयोगी मुनि श्री 108 अमित सागर जी महाराज (ससंघ).के पावन-सानिध्य में श्री 1008 महावीर जिनालय सेठ छदामी लाल दिगम्बर जैन मंदिर, फिरोजाबाद में आयोजित होने जा रहे हैं।जिसके लिए प्रबन्ध समिति के गठन करने हेतु एक आवश्यक बैठक का आयोजन मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष दिनेश जैन ‘मामा स्वीट्स’ के निज-निवास पर धीरेश जैन ‘सिंघई’ की अध्यक्षता में हुई।
पंचकल्याणक महामहोत्सव की प्रबन्ध समिति में अध्यक्ष विमलेश जैन ‘सिंघई’, महामंत्री मनीष जैन, मंत्री आयुष जैन, कोषाध्यक्ष दिनेश जैन, सह-कोषाध्यक्ष विकास जैन, ऑडिटर अजय जैन, यश जैन संयोजक धीरेश कुमार जैन को सर्व सहमति से तिलक लगाकर व साफा-दुप्पटा पहनाकर, नियुक्त किया गया।बैठक में मंदिर समिति के परम् संरक्षक सुभाष चन्द्र जैन, मंदिर अध्यक्ष महेश चंद्र जैन, राम बाबू जैन, धीरेश जैन, महेश चन्द्र जैन पप्पू, सर्वेश जैन, प्रवीन कुमार जैन,मदन प्रकाश जैन, कमलेश कुमार जैन, कुलदीप जैन,विक्की जैन सनी जैन HDFC आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share