सफलता की कहानी, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लेकर आत्‍मनिर्भर बने श्री हज़रत

भिण्ड 13 जनवरी 2026/ मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ उठाकर भिण्ड जिले के शहरी क्षेत्र निवासी श्री हज़रत न केवल ऑटो पार्ट्स व्‍यवसाय का सफलतापूर्वक संचालन कर रहे हैं, बल्कि अन्‍य लोगों को रोजगार भी उपलब्‍ध करवा रहे हैं।
मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत श्री हज़रत ने उद्योग विभाग से संपर्क कर ऑटो पार्ट्स के व्‍यवसाय के लिए ऑनलाईन ऋण आवदेन किया। इस पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा पाण्डरी से उन्‍हें 10 लाख रूपये का ऋण स्‍वीकृत किया गया। इस राशि से श्री हज़रत ने भिण्ड शहरी क्षेत्र में सिटी कोतवाली के सामने ऑटो पार्ट्स का व्यवसाय स्‍थापित किया। वे आज मंगल ऑटो पार्ट्स के नाम से सफलतापूर्वक व्‍यवसाय कर अच्‍छी आय प्राप्‍त कर रहे हैं।
मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लेकर श्री हज़रत मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव को धन्‍यवाद देते हुए उनका आभार व्‍यक्‍त कर रहे हैं।

Please follow and like us:
Pin Share