ग्वालियर व्यापार मेले में 50 प्रतिशत आरटीओ छूट राज्य शासन द्वारा स्वीकृत किये जाने पर कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि छूट की मांग को लेकर कैट निरंतर प्रयास कर रहा था। केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, म.प्र. विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, सांसद भारत सिंह कुशवाह आदि से भी कैट का प्रतिनिधिमंडल मिला। सभी जन प्रतिनिधियों का आभार है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने मुख्यमंत्री जी से भेंट कराकर कैट की मांग का समर्थन किया। ग्वालियर व्यापार मेला के लिए कैट की समिति के संयोजक संयुक्त अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, अरुण गुप्ता, अजय अग्रवाल, अमित अरोरा, योगेश कुमार मित्तल, डॉ. सौरभ खंडेलवाल, विद्याभूषण त्यागी, आनंद शर्मा, अनुराग जैन, गजेन्द्र सिंह कुशवाह, नितिन गोयल, रजत सिंघल ने मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि 120 साल पुराने मेले को विकास की ओर ले जाने के लिए यह छूट आवश्यक थी।
मेले में 50 प्रतिशत आरटीओ छूट पर कैट ने आभार जताया

