भाईदूज के पावन पर्व पर जेल में परिरूद्ध बंदियों से उनकी माताओं एवं बहनों से प्रत्यक्ष मुलाकात सकुशल एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न
भिण्ड 23 अक्टूबर 2025/सब जेल गोहद जिला भिण्ड पर आज दीपावली भाईदूज के पावन पर्व पर प्रातः 08 बजे से दोपहर 01 बजे तक जेल में परिरूद्ध बंदियों से उनकी माताओं एवं बहनों से तिलक/टीका कराने हेतु खुली/प्रत्यक्ष मुलाकात सकुशल एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराई गई, जिसमें दोपहर 01 बजे तक 83 पुरूष बंदियों की 288…

