यूनीसर्वल हेल्थ कवरेज डे के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भिण्ड 12 दिसम्बर 2025/ मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर तथा माननीय श्री के.एस. बारिया, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीशध्अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड के आदेशानुसार यूनीसर्वल हेल्थ कवरेज डे के अवसर पर आज दिनांक 12.12.2025 को शासकीय पोस्ट मैट्कि बालक छात्रावास जिला भिण्ड में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम माननीय सुश्री अनुभूति गुप्ता, न्यायाधीशध्सचिव महोदया, एवं श्री देवेश शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला प्राधिकरण, भिण्ड की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्रों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने तथा बदलती जलवायु के कारण उत्पन्न बिमारियों से दूर रहने की सलाह दी गई। उक्त दिवस का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों तक गुणवत्तापूर्ण और सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सनिश्चित करने के लिए वैश्विक जागरूकता बढाने का है एवं इसका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि आमजनों को बिना किसी वित्तीय कठिनाई के आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो। इसके अतिरिक्त हमें अपने दैनिक जीवन में स्वास्थ्य के प्रति साफ-सफाई से अधिक ध्यान रखना चाहिए जिससे नुकसानदायक वैक्टीरिया भोजन के साथ हमारे शरीर में प्रवेश न करें, मानव जीवन में स्वास्थ्य से बढ़कर और कुछ नहीं है इसलिए हमें साफ-सफाई से रहना चाहिए और अपने स्वास्थ्य तथा खान-पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि हम स्वस्थ रहे और किसी भी बीमारी से ग्रसित न हो, की सलाह भी प्रदाय की गई।
उक्त अवसर पर श्री अजय कुमार तिवारी, डिप्टी चीफ, एलएडीसी, उक्त छात्रावास के प्राचार्य श्री सत्यभान सुमन, छात्रावास का स्टॉफ, छात्र एवं श्री आकाश, श्री ब्रजेन्द्र कुमार, श्री मंजर अली पीएलव्ही भिण्ड उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share