भिण्ड 12 दिसम्बर 2025/ उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास भिण्ड ने जिले के सभी किसानों को सूचित कर कहा है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी 2025-26 की बीमा इकाईवार तहसीलवार एवं जिलावार अधिसूचित की जाने वाली फसलों का राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल पर भारत सरकार द्वारा डिजिटाइज किया जा चुका है। योजना अंतर्गत बैंकों द्वारा कृषकों का प्रीमियम नामे कर बीमांकन करने की अंतिम तिथि दिनांक 31 दिसम्बर 2025 है। ऋणी कृषकों का बीमा संबंधित बैंकों द्वारा स्वतः ही हो जाता है। अऋणी कृषक सीएससी केन्द्रों तथा पंचायत स्तर पर पदस्थ व्हीएलई के माध्यम से अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं। रबी मौसम की फसलों की प्रीमियम दर फसलवार बीमित राशि की 1.5 प्रतिशत निर्धारित है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान भाई फसलों का बीमा करायें

