आप केवल आंगनबाड़ी सहायिका नहीं बल्कि समाज की रीढ़ हैं – मंत्री राकेश शुक्ला

भिण्ड 12 दिसम्बर 2025/ नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में महिला एवं बाल विकास विभाग की नवनियुक्त आंगनबाड़ी सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम मेहगांव के राधा वल्लभवम रिसोर्ट में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने सर्वप्रथम ब्लॉक मेहगांव एवं गोरमी की नवनियुक्त 35 आंगनबाड़ी सहायिकाओं पर पुष्प वर्षा कर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने नवनियुक्त सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सहायिकाओं को बधाई देते हुए कहा कि आपकी मेहनत और लगन से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण को नई गति मिलेगी।मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने कहा कि आप न केवल सहायिकाएं हैं, बल्कि समाज की रीढ़ हैं। गांव-गांव पहुंचकर आप जागरूकता फैलाएंगी, बच्चों को पढ़ाएंगी और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएंगी। सरकार की योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाना आपका कर्तव्य है।
उन्होंने कहा कि आज 35 बेटियों को रोजगार मिला है, जो आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करेगा। चुनौतियों का सामना करते हुए ईमानदारी से कार्य करें, सरकार आपके हर कदम पर साथ है। उन्होंने कहा कि आपकी नियुक्ति से ग्रामीण क्षेत्रों को नई ऊर्जा मिलेगी, आप सभी गांवों की धुरी बनेंगी। शिक्षा के माध्यम से बच्चों को सशक्त बनाएंगी, स्वास्थ्य जागरूकता फैलाएंगी और महिलाओं को स्वावलंबी बनाने में योगदान देंगी।

Please follow and like us:
Pin Share