दतिया में अवैध शराब बेचते हुए दो महिलाएँ गिरफ्तार,30 लीटर कच्ची शराब जब्त

दतिया। पवित्र नगरी दतिया में अवैध शराब विक्रय के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी वृत दतिया ‘अ’ में बड़ी कार्रवाई की गई। कलेक्टर स्वप्निल वानखेडे और उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता संदीप शर्मा के निर्देश पर, जिला आबकारी अधिकारी बी.एल. दांगी के मार्गदर्शन तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी रामकुमार सूत्रकार के निर्देशन में यह कार्रवाई संपन्न हुई। आबकारी उपनिरीक्षक अनिरुद्ध खानवलकर के नेतृत्व में गश्त के दौरान दो महिलाओं – भावना पत्नी रूपेंद्र कंजर निवासी हमीरपुर कंजर डेरा) और शीला पत्नी परम कंजर निवासी प्रकाश नगर कंजर डेरा को अवैध शराब बेचते पकड़ा गया। मौके से लगभग 30 बल्क लीटर कच्ची हाथ भट्टी की मदिरा जब्त की गई। दोनों आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 (संशोधन 2000) की धारा 34(1)A एवं 49(क) के तहत एक प्रकरण दर्ज किया गया। जप्त मदिरा और सामग्री का कुल मूल्य लगभग 6 हजार रुपय आंका गया है। कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक ध्वनि भदौरिया, आरक्षक विकास पाठक, संजय शर्मा, महिला आरक्षक खुशबू रघुवंशी एवं वाहन चालक का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Please follow and like us:
Pin Share