भिण्ड 12 दिसम्बर 2025/ औषधि निरीक्षक डॉ आकांक्षा गरुड़ द्वारा आज मालनपुर तथा हरिराम का पुरा मालनपुर स्थित आधे दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया गया। मालनपुर तथा हरिराम का पुरा मालनपुर स्थित मेडिकलों की सघन जाँच कर लाइसेंस चेक किए गये, डॉक्टर के पर्चे के बिना शेड्यूल दवा नहीं दी जावे एवं मेडिकल संचालकों को बिना फार्मसिस्ट दुकान का संचालन नहीं किए जाने संबंधी दिशा निर्देश प्रदान किये। निरीक्षण के दौरान पूजा मेडिकल स्टोर, हरिओम मेडिकल स्टोर तथा मां पीताम्बरा मेडिकल स्टोरों से छः औषधियों के नमूने लिए जाकर जाँच एवं विश्लेषण हेतु भोपाल भेजने की कार्यवाही भी प्रचलन में है। आज किए गये निरीक्षण के कारण ओम मेडिकल स्टोर, श्वेता मेडिकल स्टोर एवं श्री गणेश मेडिकल स्टोर के संचालक अपनी दुकान बंद कर गये, इनके ऊपर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। साथ ही निरीक्षण के दौरान क्लिनिक संचालन करने वाले कुछ लोग क्लिनिक बंद कर गये।
औषधि निरीक्षक ने मालनपुर स्थित आधे दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया

