ग्वालियर जिले के 22 सरकारी अस्पतालों में लगाई गईं एचआरपी क्लीनिक
ग्वालियर 25 अक्टूबर 2025/ जिले के दो दर्जन सरकारी अस्पतालों में मंगलवार को एक साथ एच आर पी क्लीनिक लगाकर 1185 गर्भवती माताओं की जाँच की गई। इनमें से 470 महिलाओं को हाई रिस्क (अधिक जोखिम) गर्भवती माताओं के रूप में चिन्हित किया गया। इन महिलाओं को निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत दवाएँ व उपचार उपलब्ध…

