इटावा- भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नगर पालिका परिषद में नेता प्रतिपक्ष शरद बाजपेयी ने प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति से मुलाकात कर अटल जी की प्रतिमा को सही कराकर 20 दिसम्बर तक लगवा कर 25 दिसम्बर को अनावरण कराने की मांग रखी।भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि मैं लगभग पिछले दो सालों से लगातार अटल जी की गलत मुद्रा में लगी प्रतिमा सही कराकर सावधान की मुद्रा में या अभिवादन करते हुए लगाकर उनके जन्मदिन पर अनावरण की मांग कर रहा हूं लेकिन प्रशासन लगातार सो रहा है। शरद बाजपेयी ने कहा कि अब बहुत हो गया, मैं सभी जिम्मेदारों को प्रार्थना पत्र दे चुका हूं लेकिन कोई भी गम्भीरता नहीं दिखाई दी, आज प्रभारी मंत्री जी को पूरे प्रकरण से अवगत कराया है इससे पहले दो-तीन पूर्व ही प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता जी एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल जी को भी अवगत कराया है। शरद बाजपेयी ने कहा कि प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने पूरी बात को गंभीरता से सुना है और उन्हें मैंने सभी कागज भी दिए हैं और उन्हें भी अवगत करा दिया है मैंने मांग की है कि प्लेटफार्म को बड़ा किया जाए और लाइटें व फुब्बारे लगाकर प्रतिमा के ऊपर एक छत्र भी लगाया जाए जिससे प्रतिमा को दिव्य और भव्य बनाकर उसका दिव्य और भव्य अनावरण हो। अगर 20 दिसम्बर तक प्रतिमा नहीं बदली गई तो अटल पथ पर 21 दिसम्बर को मैं श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के चरणों में आमरण अनशन पर बैठूंगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता, कमला कांत शर्मा, जयप्रकाश जैन सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति को वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने दिया ज्ञापन

