भिण्ड 13 दिसम्बर 2025/कलेक्टर भिण्ड की अध्यक्षता में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अधिकारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड, डिप्टी कलेक्टर, समस्त सीईओ जनपद, आरईएस, श्रम विभाग, सामाजिक न्याय विभाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित निर्माण कार्यों सहित जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने पीएम आवास निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुये निर्देश दिए कि लंबित पीएम आवास निर्माण कार्यों को इंजीनियर अपने क्षेत्रांतर्गत मॉनीटरिंग कर मौके पर उपस्थित रहकर समय सीमा के अंदर और गुणवत्तापूर्ण आवास योजना के निर्माण कार्य पूर्ण करायें।
उन्होंने सभी जनपद पंचायत सीईओ को निर्देशित कर कहा कि सरपंचों के साथ समय-समय बैठक करें।
कलेक्टर ने मनरेगा अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा करते हुये निर्देश दिए कि जितने भी निर्माण कार्य योजना अंतर्गत प्रगतिरत हैं, उन्हें मौके उपस्थित रहकर समय सीमा में और गुणवत्तापूर्ण करवाएं।
कलेक्टर पोषण शक्ति निर्माण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुये सीईओ जनपद पंचायत को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्रांतर्गत विद्यालयों एवं आगनवाड़ी केन्द्र में छात्रों को उपलब्ध कराया जाने वाला मध्यान भोजन मीनू के आधार पर गरम और पोषण युक्त, गुणवत्ता के साथ मिले सुनिश्चित करें।
उन्होंने आरईएस विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में किए जाने वाले निर्माण कार्यों एवं मरम्मत के कार्यों का क्षेत्र भ्रमण कर मौके पर उपस्थित रहकर सुनिश्चित करें कि कार्य समय सीमा और पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाये। साथ ही कार्य के पूर्व एवं उसके बाद का जीओ टैग फोटोग्राफ भी होना चाहिए।
निर्माण कार्यों को मौके पर उपस्थित रहकर समय-सीमा और पूरी गुणवत्ता के साथ कराएं – कलेक्टर

