विश्व रेडक्रॉस दिवस पर रेडक्रॉस सोसायटी ने कराया रक्तदान
इटावा-विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर इन्डियन रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा जिला चिकित्सालय की व्लड बैक में रक्त दान करने के लिए वशं श्रीवास्तव ,श्रीमती श्रद्धा पटेल , सजिया खॉन पहुंची श्रीमती श्रद्धा पटेल का वीपी हाई तथा साजिया खाँन का हीमोग्लोबिन कम होने की वजह से डॉक्टर ने रक्त दान ना करने की सलाह दी…

