ग्वालियर 28 नवम्बर 2025/ मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को बेहतर जीवन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्वालियर में संचालित मर्सी होम की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से जस्टिस श्री आनंद पाठक की पहल पर सामाजिक सरोकार के तहत मर्सी होम की व्यवस्थाओं को बेहतर करने का कार्य किया जा रहा है।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की पहल पर ग्वालियर के मर्सी होम की रंगाई-पुताई के साथ ही मर्सी होम की व्यवस्थाओं को बेहतर करने का अभियान निरंतर जारी है। सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ शहर के प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा भी सामाजिक सरोकार के इस पुनीत कार्य में बढ़चढ़कर भागीदारी की जा रही है। मर्सी होम में रह रहे बच्चों के बेहतर रहन-सहन, खान-पान के साथ-साथ व्यवस्थाओं को भी बेहतर किया जा रहा है। ग्वालियर में युवाओं को शारीरिक रूप से मजबूत करने के उद्देश्य से संचालित डीएफटी फिटनेस संचालक ने भी शुक्रवार को मर्सी होम पहुँचकर वहां निवास कर रहे बच्चों को सर्दी से बचाव के लिये गर्म कपड़े की जैकेट (हुडी) प्रदान की। सभी बच्चों को हुडी पहनाकर उनका उत्साहवर्धन भी किया।
मर्सी होम के बच्चों को जब जिम ट्रेनर संचालक ने गर्म हुडी पहनाई तो उनके चेहरे पर खुशी दौड़ गई और सभी बच्चों ने खुशी-खुशी जर्सी पहनकर सर्दी में गर्मी का अहसास किया। संचालक मंडल ने सभी बच्चों के साथ समूह फोटो भी खिंचवाए और बच्चों के बेहतर जीवन की कामना की।

