समाज श्रेष्ठी धर्मानुरागी भद्रपरिणामी श्रीमान् टीकम चंद जी जैन सर्राफ, मड़ावरा (उ. प्र.) का आज दिनांक 27 नवम्बर 2025, गुरुवार को सायंकाल 89 वर्ष की आयु में अनवरत धर्माराधन शांत-परिणामों के साथ देह-परिवर्तन प्रभु मिलन हो गया है। राजेश जैन दद्दू ने बताया कि अतिशय क्षेत्र मदनपुर के मंत्री पद पर रहते हुए आपके ही करकमलों से मदनपुर जी अतिशय क्षेत्र के विकास जीर्णोद्धार का मंगलकार्य सम्पन्न हुआ था। आप धर्मसाधना एवं गुरुजनों की भक्ति में निरन्तर संलग्न रहे और प्रतिदिन प्रक्षाल-पूजन व स्वाध्याय करते थे। सात्त्विक जीवनशैली समाज सेवा तीर्थ विकास में आप ने अहम् भूमिका निभाई। आप के निधन से भारत वर्षीय जैन समाज में शोक की लहर। आप के इस दुखद निधन पर समाज के वरिष्ठ जन डॉ जैनेन्द्र जैन इंदौर डॉ सुदीप जैन दील्ली महेंद्र जैन रसिया मनोज जैन राजेश जैन दद्दू नवनीत जैन ने कहा कि आप का वियोग सकल जैन समाज के लिए अपुर्णीय क्षती
दिवंगत भव्यात्मा को सुगतिगमन बोधिलाभ एवं शीघ्र निर्वाणप्राप्ति की मंगलभावना के साथ विनम्र श्रद्धासुमन श्रंद्धाजलि समर्पित हैं। ओम शांति ।
श्री टीकमचंद सर्राफ का देवलोक गमन

