ग्वालियर। म.प्र. के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से ग्वालियर एयरपोर्ट पर कैट का प्रतिनिधिमंडल मिला। प्रतिनिधिमंडल में कैट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन, जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता, संभागीय मीडिया प्रभारी डॉ. सौरभ खंडेलवाल ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को 12 सूत्रीय आग्रह पत्र भेंट किया, जिसमें सबसे प्रमुख मांग ग्वालियर में आरटीओ छूट का नोटिफिकेशन अतिशीघ्र हो, ऐसा आग्रह किया गया है। जबकि अन्य मांगों में ग्वालियर व्यापार मेले के 120 साल पुरानी धरोहर और विरासत को विकसित करने, मेला परिसर के संधारण, म.प्र. एक्सपो फेसिलिटेशन सेन्टर के विकास से संबंधित थीं।
राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन ने मुख्यमंत्री जी से कहा कि शासन की जो आरटीओ छूट है, गत वर्ष 16 जनवरी को प्राप्त हुई थी। इसलिए हमारा आग्रह है कि जब शासन छूट देता ही है तो समय पर दे, जिससे मेला समय पर प्रारंभ होगा और इसका भव्य उद्घाटन हो सकेगा। इस अवसर पर संभाग आयुक्त मनोज खत्री, कलेक्टर ग्वालियर रूचिका सिंह चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, आईजी अरविन्द सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

