इटावा-विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर इन्डियन रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा जिला चिकित्सालय की व्लड बैक में रक्त दान करने के लिए वशं श्रीवास्तव ,श्रीमती श्रद्धा पटेल , सजिया खॉन पहुंची
श्रीमती श्रद्धा पटेल का वीपी हाई तथा साजिया खाँन का हीमोग्लोबिन कम होने की वजह से डॉक्टर ने रक्त दान ना करने की सलाह दी 2 यूनिट रक्त नही दान नहीं किया जा सका। वंश श्रीवास्तव निवासी पक्का तालाब , इटावा ने प्रथम बार रक्तदान कर अपने आपको अच्छा महसूस कर रहे है। रक्तदान के समय डॉ० परितोष शुक्ला मुख्य चिकित्सा अधीक्षिक ने रेडक्रॉस सोसायटी , इटावा द्वारा किये गये कार्यो की भूरि भूरि प्रशंसा की। डॉ नीतू द्विवेदी प्रभारी व्लड बैक ने वंश श्रीवास्तव को रक्त दान का प्रमाण पत्र देकर रक्त दान से होने वाले लाभो पर चर्चा करते हुए कहां कि रक्त दान – महा दान है रक्त दान शिविर के मुख्य आयोजक इन्डियन रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन डॉ० केके सक्सेना , सचिव डॉ० हरीशंकर पटेल ने बताया कि इन्डियन रेडक्रॉस सोसायटी समय – समय पर रक्त दान एवं स्वास्थ शिविर तथा जनहित के कार्यो मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती है। इस मौके पर व्लड बैक के लैब टेक्नीशियन डॉ०संजीव , काउसलर – डॉ०रजनी निगम , डॉ० राधवेन्द्र आदि स्टॉफ मौजूद रहा
विश्व रेडक्रॉस दिवस पर रेडक्रॉस सोसायटी ने कराया रक्तदान
