Headlines

जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता हेतु जिले में चलाई जा रही है विभिन्न गतिविधियां

भिण्ड 08 मई 2025/ जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ शिवप्रताप सिंह भदौरिया जी के निर्देशन एवं विकासखण्ड समन्वयक श्री सोहन सिंह भदौरिया जी के मार्गदर्शन में जन अभियान परिषद विकासखंड अटेर के सेक्टर क्रमांक 02 नवांकुर संस्था पावन पथ समाज सेवा जनकल्याण समिति भिण्ड द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत गांव-गांव में जन जागरूकता हेतु रैली एवं अन्य गतिविधियां आयोजित की जा रही है, इसी क्रम में आज आदर्श ग्राम उद्दनखेड़ा में जल संरक्षण हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, श्रमदान कर विकासखण्ड समन्वयक श्री सोहन सिंह भदौरिया द्वारा संबोधित करते हुए उपस्थित ग्राम वासियों को जल गंगा संवर्धन की जानकारी देते हुए कहा कि हमें आने वाले दिनों में जल संरक्षण करना है, एवं जल को व्यर्थ नहीं बहना है ज्यादा से ज्यादा जल संरक्षित करके रखना है जिससे गर्मी में पानी की समस्या ना हो और यदि हम आज जल संरक्षित करेंगे तो आने वाली पीढ़ी को हम जल उपलब्ध करा सकते है। साथ ही जल गंगा संवर्धन अभियान 2025 के अंतर्गत जल के उचित प्रयोग ,सोखता गड्ढा निर्माण, वाटर रिचार्ज और बारिश का जल रोकने और वृक्ष लगाने का अनुरोध किया गया।
नवांकुर समिति के सचिव अतुलकांत शर्मा ने जल संरक्षण को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि पृथ्वी पर सभी जीवों को पीने योग्य जल चाहिए। यदि एक दिन जल न मिले तो तड़प तड़प कर जीवों की जान निकल जाएगी। क्योंकि जल है तो जीवन है। पीने योग्य पानी पृथ्वी पर एक प्रतिशत है, जिसका दोहन हम प्रचुर मात्रा में कर रहे हैं और इसका दुरुपयोग भी बड़े स्तर पर किया जा रहा है। इसलिए पानी के दुरुपयोग को रोकना हमारा कर्त्तव्य है। जल संरक्षण में सभी को सहयोग करना होगा। तभी यह अभियान सफल होगा। हमें आवश्यकता के अनुसार जल का प्रयोग करना है और अपने आसपास के लोगों को जल संवर्धन करने के लिए प्रेरित करना है। प्राचीन जल स्रोतों का जीणोद्धार करना व उनकी साफ सफाई कर उन्हें जल उपयोग के लिए तैयार करना है।
परामर्शदाता अंकित धाकरे ने जल के संरक्षण हेतु सभी को शपथ दिलाई और सभी से आग्रह करते हुए कहा कि इस संदेश को हमें अपने गांव के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचना है, यही हमारा परम कर्तव्य है। इस अवसर पर विकास खण्ड समन्वयक सोहन सिंह भदौरिया, संस्था प्रमुख अतुलकांत शर्मा, परामर्शदाता रचना भदौरिया, अंकित धाकरे सहित प्रस्फुटन समिति के प्रतिनिधि लक्ष्मण नरवरिया,देवेंद्र नरवरिया,रनसिंह नरवरिया,सतेंद्र सिंह नरवरिया,अजब सिंह,गौरव परिहार,वीर प्रताप परिहार,दीपू परिहार आदि लोग मौजूद थे

Please follow and like us:
Pin Share