Headlines

विधिक जागरूकता कार्यक्रम सह पीएलव्ही बैठक सम्पन्न

भिण्ड 08 मई 2025/ मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2025-26 की प्रेषित कार्ययोजना अनुसार विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाता है। इसी तरतम्य में श्री उमेश पाण्डव, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड के मार्गदर्शन में एवं सुश्री अनुभूति गुप्ता, न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड की अध्यक्षता में एवं श्री देवेश शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला भिण्ड की उपस्थिति में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर सह-बैठक का आयोजन ए0डी0आर0 हॉल भिण्ड में किया गया।
उक्त कार्यक्रम में सुश्री अनुभूति गुप्ता, सचिव द्वारा अपने उद्बोदन में व्यक्त किया गया आप सभी पैरालीगल वॉलेंटियर्स को ‘‘न्याय सभी के लिए’’ की अवधारणा को साकार करने का सत्त प्रयास करते रहना चाहिए। सभी पैरालीगल वॉलेंटियर्स को भविष्य में समाज के गरीब तबकों के लिए पूरे उत्साह के साथ न्याय दिलाने का कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया साथ ही माह मई, 2025 में आयोजित किए जाने वाले विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविरों के बारें में चर्चा की गई एवं समस्त पैरालीगल वॉलेंटियर्स को निर्देशित किया गया कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविरों का आयोजन कराने में सहायता करें जिससे समाज के गरीब तबकों के लोगों को सालसा एवं नालसा द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभों से अवगत करा सकें। समस्त पीएलव्ही से कार्यस्थल पर उनकी विधिक सलाह एवं सहायता संबंधी आ रही समस्याओं के बारें में चर्चा की गई एवं उनका निराकरण किए जाने का पूर्ण आश्वासन दिया गया तथा 10 मई, 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु पेम्पलेट््स प्रदाय किए गए एवं अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों के निराकरण हेतु पक्षकारगण को नेशनल लोक अदालत के लाभों से अवगत कराने हेतु भी निर्देशित किया गया

Please follow and like us:
Pin Share