भिण्ड 08 मई 2025/ जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत सीईओ जनपद भिण्ड श्री राजीव मिश्रा ने बीहड़ क्षेत्र होने, दूर-दराज तक पेयजल की व्यवस्था नहीं होने एवं भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए सेवा भाव के उद्देश्य से ग्राम पंचायत मीसा में मुख्य मार्ग पर राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए सार्वजनिक प्याऊ की स्थापना की। पानी की प्याऊ से राहगीरों को अब शुद्ध पीने का शीतल जल मिलेगा। यह सिर्फ प्यास बुझाने की पहल नहीं, बल्कि जल संरक्षण और जागरूकता की दिशा में एक सार्थक कदम है। जनपद सदस्य श्री सितम्बर सिंह, सीईओ जनपद भिण्ड श्री राजीव मिश्रा द्वारा निःशुल्क प्याऊ जल का शुभारंभ किया गया।
सीईओ जनपद भिण्ड श्री राजीव मिश्रा ने बताया कि भीषण गर्मी के दृष्टिगत जहां-जहां पानी की कमी है, आसानी से पेयजल उपलब्ध नहीं होता है ऐसे सभी स्थानों को चिन्हित कर यथाशीघ्र ही प्याऊ स्थापित किए जाएंगे। आज ग्राम मीसा में प्याऊ लगाकर आम लोगों एवं राहगीरों को पानी पिलाया जा रहा है। पानी पिलाने का सिलसिला गर्मी के दौरान चलता रहेगा। गर्मी के मौसम में प्याऊ से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही इस प्याऊ पर राजगीरों को पानी पिलाने एवं देखरेख के लिए ग्राम सरपंच द्वारा एक व्यक्ति भी नियुक्त किया गया है
ग्राम मीसा में मुख्य मार्ग पर राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए स्थापित की पानी की प्याऊ
