इटावा(जसवंत नगर)-नगर में स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा के बाहर लगा बैंक का एटीएम गुरुवार सुबह तड़के एक युवक द्वारा बुरी तरह तोड़कर फोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। विवरण के अनुसार आगरा -इटावा हाईवे की सर्विस रोड पर स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा के बगल में ही बैंक का एटीएम लगा हुआ है । गुरुवार सुबह तड़के 4 बजे के लगभग पड़ोसियों ने तोड़फोड़ की आवाज सुनकर बाहर निकल कर देखा तो एक युवक सेंट्रल बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ कर रहा था उन्होंने तुरंत बैंक कर्मचारियों को सूचित किया। बैंक कर्मियों ने पुलिस को फोन किया तब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ए टी एम में तोड़फोड़ कर रहे युवक को पकड़ कर थाने लाई। युवक नशे का आदी बताया जा रहा है वह घटना के बारे में बदल बदल कर बातें कर रहा है वह अपना नाम रोहित पुत्र शंभू दयाल निवासी जनपद कुशीनगर बता रहा है। उक्त युवक फिलहाल पुलिस की हिरासत में है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जसवंत नगर के शाखा प्रबंधक महादेव मेहर ने बताया कि एटीएम में काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया की एटीएम को ठीक करने के लिए टेक्नीशियन को बुलाया जा रहा है तथा कम से कम ₹ तीन लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी जसवंत नगर आयुषी सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है तथा हिरासत में लिए गए आरोपी युवक से भी बातचीत की है। उन्होंने बताया कि आरोपी बार-बार बयान बदल रहा है तथा नशे का आदी प्रतीत हो रहा है ।कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है