Headlines

शिक्षा महाविद्यालय की विकास समिति की बैठक सम्पन्न

ग्वालियर 08 मई 2025/ शासकीय प्राध्यापक शिक्षा महाविद्यालय की विकास समिति की बैठक संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में महाविद्यालय के विकास के लिये अनेक निर्णय लिए गए।
संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित विकास समिति की बैठक में जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका सतेन्द्र सिंह घुरैया, संस्था के प्राचार्य श्री हरिओम चतुर्वेदी, अपर आयुक्त नगर निगम श्री विजय राज, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कटियार, संस्था के प्रोफेसर श्री एस बी ओझा, श्रीमती अर्चना रघुवंशी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय की विकास समिति की बैठक में जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर द्वारा निर्धारित महाविद्यालय संबद्धता शुल्क के वार्षिक भुगतान की अनुमति प्रदान की गई है। इसके साथ ही वर्ष 2025 से 2027 तक के लिये आंतरिक परीक्षा हेतु मूल्यांकन बुकलेट, मनोवैज्ञानिक अभ्यास पुस्तिका, शिक्षण अभ्यास पुस्तिका, समालोचन पुस्तिका, वर्कबुक एवं आंतरिक मूल्यांकन पुस्तिकाओं एवं अन्य केन्द्रीय जेल ग्वालियर से कराए जाने वाले कार्यों एवं भुगतान की अनुमति प्रदान की गई। इसके साथ ही संस्था के सफाई कामगार का मानदेय 5 हजार रूपए किए जाने का निर्णय लिया गया है। संस्था में आकस्मिक व्यय हेतु 25 हजार रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में शासकीय प्राध्यापक शिक्षा महाविद्यालय के बोरिंग का जल स्तर गिरने के कारण नवीन बोरिंग, मोटर आदि का कार्य कराए जाने की सैद्धांतिक स्वीकृति भी दी गई। इसके साथ ही महाविद्यालय के लिये एक कम्प्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति के संबंध में भी नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। बैठक में संस्था के संचालन के संबंध में अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के प्रारंभ में संस्था के प्राचार्य श्री हरिओम चतुर्वेदी ने संस्था की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

Please follow and like us:
Pin Share