Headlines

मां पीतांबरा धाम मंदिर पर हुआ भव्य भंडारा,खूब जुटे श्रद्धालु 151 कन्याओं को कराया गया भोज

इटावा- यमुना नदी के किनारे प्राचीन श्री ग्यारह रुद्रेश्वर महादेव मंदिर परिसर में बने मां पीतांबरा धाम मंदिर पर माता बगलामुखी के अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर भव्य भंडारा भी आयोजित किया गया। भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे । माता बगलामुखी के अवतरण दिवस पर आयोजित हुए दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रथम दिन जहां माता के दरबार में फूल बंगला सजाकर छप्पन भोग लगाया गया था और भजन संध्या भी आयोजित हुई थी वहीं दूसरे दिन भंडारा आयोजित किया गया भंडारे का शुभारंभ कन्या भोज के साथ हुआ । मंदिर के पुजारी पंडित अजय दुबे व पंडित कार्तिकेय दुबे ने माता की आरती उतारी और 151 कन्याओं को भोज कराकर उन्हें दक्षिणा व उपहार प्रदान किये । शाम 4 बजे शुरू हुआ भंडारा रात 10 बजे तक चला जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया इस दौरान माता पीतांबरा के जयघोष गुंजायमान होते रहे ।
भंडारा वितरण में अधिवक्ता गौरव दीक्षित वरुण तिवारी गौरव ठाकुर हरिओम तिवारी आदर्श तिवारी अमरीश दुबे आशुतोष दुबे अर्पित कुमार अभी दुबे व अन्य भक्तों ने सहयोग प्रदान किया

Please follow and like us:
Pin Share