सीडीओ ने बच्चों को गोद मे लेकर की बातचीत, ना सुनने वाले बच्चों को भी सुनाई दिया, तो गदगद अभिभावक सीडीओ के हो गए मुरीद
इटावा-दिव्यांगजन के प्रति अपनी अगाध जिजीविशा को मुख्य विकास अधिकारी, द्वारा पुनः परिलक्षित किया गया जब उन्होने बाल आवाज अभियान के अन्तर्गत कराये गये काॅक्लियर इम्प्लाण्ट बच्चों में हो रही उत्तरोत्तर प्रगति के सम्बन्ध में न केवल फोलोअप लिया, बल्कि इन बच्चों एवं दिव्यांजन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित भी किया। उन्होने बच्चों को…

