शिवपुरी – अखंड ब्राह्मण सेवा समिति भारतवर्ष ने प्रशासन से मांग की है कि सर्किल जेल( पुरानी जेल) शिवपुरी को तात्या टोपे जेल पर्यटन के रूप में संरक्षित किया जाए । जिला अध्यक्ष कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में समिति के पदाधिकारी गणों ने सर्किल जेल शिवपुरी को देखकर अफसोस व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कैप्टन चंद्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि जो केवल अपने स्वार्थ की ही सोचता है, स्वार्थ को पूरा करने में तत्पर रहता है, स्वार्थ के लिए दूसरों को हानि पहुंचाता है, उसका नाम ‘असुर’ है। जो परोपकार, सहयोग, परसेवा , राष्ट्र सेवा करता है और प्रत्येक कार्य को बुद्धिमत्ता और चिन्तन पूर्वक करता है, उसका नाम ‘देव’ है। देव स्वभाव से समाज चलता है तथा उसमें सुख-शान्ति रहती है। जबकि असुर स्वभाव से समाज में आपा-धापी मचती है और अराजकता फैलती है। देवत्व से ही परिवार, समाज तथा राष्ट्र की उन्नति होती है। प्रत्येक मनुष्य को देवत्व का स्वभाव धारण करना चाहिए तथा असुरत्व का त्याग करना चाहिए।
हमारे स्वतंत्रता-संग्राम सेनानी राष्ट्र को गुलामी की जंजीरों से स्वतंत्र करने के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए।
गोरिल्ला युद्ध के प्रणेता, जिनके बलिदान से शिवपुरी की धरा धन्य हुई, देवतुल्य शहीद तात्या टोपे ने जिस जेल को पवित्र किया, वह जेल आज जर्जर अवस्था में पड़ी हुई है। अखंड ब्राह्मण सेवा समिति भारतवर्ष मांग करती है कि सरकार शीघ्र से शीघ्र स्वतंत्रता सेनानियों की संघर्ष स्थली को शहीद तात्या टोपे जेल पर्यटन स्थल के रूप में संरक्षित करें।
इस जेल में शहीद तात्या टोपे, मध्य भारत के प्रथम मुख्यमंत्री लीलाधर जोशी के साथ-साथ बहुत से स्वतंत्रता सेनानी रहे, जिनकी पट्टिका प्रांगण में लगी हुई है।
महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा त्रिपाठी ने शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि शहीदों के कारण ही आज हिंदुस्तान आसमान छू रहा है, जिन्होंने अपना बलिदान देकर भारत माता को स्वतंत्र कराया। जिनके कारण आज हम विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ रहे हैं, ऐसे सपूतों को शत-शत नमन।
उपाध्यक्ष हरवंश त्रिवेदी एवं सलाहकार कैलाश नारायण मुद्गल ने कहां कि इस जेल में स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृतियों को संजोया जाए, जिससे आने वाली पीढ़ी प्रेरणा ले सके।
महासचिव पंडित दिनेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि जो लोग अपनी विरासत का सम्मान नहीं करते, अपनी आने वाली पीढ़ियों को बलिदान की गाथाएं नहीं बताते, प्रेरणादायक काल खण्डों को भूल जाते हैं,वह देश गुलाम हो जाता है। सचिव पंडित रामसेवक गौड़,
पंडित हरिओम शर्मा , पंडित पीयूष त्रिपाठी, युवा उपाध्यक्ष राजा दीक्षित ने अपने विचार व्यक्त किये ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा त्रिपाठी, श्रीमती ममता शर्मा, उपाध्यक्ष हरिवंश त्रिवेदी, पंडित हरिओम शर्मा महासचिव दिनेश चंद्र शर्मा, सचिव रामसेवक गौड़, सलाहकार कैलाश नारायण मुद्गल, पंडित पियूष त्रिपाठी, युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष राजा दीक्षित तथा जसमन मौर्य उपस्थित रहे
शहीद तात्या टोपे हमारे देश की धरोहर है, पुरानी जेल पर्यटन स्थल बने – कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा
