सीबीएसई ईस्ट ज़ोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में तकनीकी आब्जर्वर के रूप में हिमांशु हुए नियुक्त

इटावा-सीबीएसई ईस्ट ज़ोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए तकनीकी प्रतिनिधि और निरीक्षक हिमांशु यादव सीबीएसई को नियुक्त किया गया है। यह ईस्ट ज़ोन खेल नानक पब्लिक स्कूल जौनपुर (यूपी) में 20 से 23 जुलाई 2025 के मध्य आयोजित किया जाएगा। इटावा के लिए यह गर्व का विषय है कि इटावा से पहली बार किसी को ताइक्वांडो खेल ज़ोन का तकनीकी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।हिमांशु यादव एमनीव पब्लिक स्कूल के खेल विभाग प्रमुख के तौर पर कार्य कर रहे हैं। वे इटावा ताइक्वांडो एसोशिएशन के जिला महासचिव भी हैं। हिमांशु पिछले 8 वर्षों से ताइक्वांडो के विकास और उन्नति के लिए कार्य कर रहे हैं तथा उनके नेतृत्व में कई खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में चयनित हुए हैं।
हिमांशु ने जानकारी दी कि उनका लक्ष्य ताइक्वांडो सहित सभी खेलों के महत्व को स्थापित करना है। अमनीव विजन स्कूल के वाइस चेयरमैन डॉ विकास यादव के भरसक प्रयासों से इटावा जिला में प्रथम बार सितंबर माह में एमनीव पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में सीबीएसई नेशनल गेम्स(ताइक्वांडो) का आयोजन कराने जा रहे हैं। यह इटावा के इतिहास में पहला मौका होगा जब जनपद में ताइक्वांडो की राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित होगी। इटावा जिले की इस उपलब्धि पर अमनीव पब्लिक स्कूल के चेयरमैन अतिवीर सिंह यादव ने प्रसन्नता जताई। वायसचेयरमैन डॉ. विकास यादव,निदेशक सलिल यादव , प्रधानाचार्य पंकज शर्मा,प्रशासनिक हेड मनोज श्रीवास्तव इटावा ताइक्वांडो की कोषाध्यक्ष नबीला, हरिगोविंद सिंह, श्यामजी सक्सेना, मीडिया प्रभारी तरुण रंजन गुप्ता ने भी बधाई और शुभकामनाएं दी

Please follow and like us:
Pin Share