इटावा- सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के अध्यक्ष के निर्देश पर जिले के समस्त राशन डीलरों ने दुकानों को बंद रखकर हड़ताल का समर्थन किया जिससे आज से राशन का वितरण नहीं हो सका। सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के अध्यक्ष अशोक मेहलोत्रा द्वारा जिले के समस्त कोटेदारों को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अपनी-अपनी दुकाने बन्द करने का आवाहन कर हड़ताल में शामिल होने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में समस्त राशन डीलरों ने लगभग 6 माह ससे उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लाभांश नहीं दिया गया। माह जनवरी एवं माह फरवरी के बाजरा का लाभांश नही दिया गया। नवम्बर 2021 का भुगतान नहीं किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राशन दुकानदारों को 10 रुपये कुंतल लाभांश दिया जा रहा है जबकि अन्य प्रदेशो राजस्थान, गुजरात, गोवा, मध्य प्रदेश, हरियाणा में 200 रुपये कुंतल भाडा दिया जा रहा है। जबकि भारत सरकार द्वारा वन नेशन वन राशन की व्यवस्था लागू की जा चुकी है। फिर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 80 हजार राशन दुकानदारों के साथ भेदभाव क्यों किया जा रहा है। जिला पूर्ति अधिकारी के आदेश पर माह नक्बर 2021 को फ्री राशन बटवाया गया जबकि खाद्यान के रुपये बैंक में जमा कराया गया था वह पैसा वापिस अभी नहीं मिला दिलाया गया आदि मांगों को लेकर अपनी दुकानों को बंद रखकर हड़ताल रखी। विदित हो कि 20 जुलाई से डीलरों को विभाग द्वारा राशन वितरण के आदेश दिए गए थे। हड़ताल में सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्र शेखर प्रजापति, जिलाध्यक्ष महेश बाबू, नगर अध्यक्ष दीपिका गुप्ता उपस्थित रहे
राशन डीलर अपनी मांगों को लेकर कर रहे हड़ताल
