इटावा- कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत वीमार्ट के बगल वाली गली स्वरूपनगर में बकाया बिलों का अभियान चलाया गया। रतन भूषण केवी विद्युत उपकेन्द्र गुरु तेग बहादुर पर अवर अभियन्ता के पद पर कार्यरत है। उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार राजस्व वसूली एवं बकाया बिलो के संयोजन विच्छेदन हेतु सुबह अपने हमराही संविदाकर्मी प्रदीप शंखवार आशीष यादव एवं राधारमन राजपूत लाइनमैन के साथ रेलवे बजरिया फीडर के अर्न्तगत वी मार्ट के बगल वाली गली स्वरूप नगर में उपभोक्ता मोहम्मद यासिन के मकान पर पहुँचकर उनसे बकाया बिल जमा कराने हेतु अनुरोध किया गया परन्तु उक्त व्यक्ति द्वारा अभद्रता के साथ बकाया बिल जमा करने से मना कर दिया अतः जिस कारण मेरे द्वारा संविदाकर्मी राधारमन को जैसे ही उक्त उपभोक्ता के संयोजन को काटने का निर्देश दिया गया तभी मोहम्मद यासीन आवेश में आ गये और मेरे व सर्विदाकर्मियों के साथ मारपीट, गाली-गलौज एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए सरकारी दस्तावेज फाड़ दिये। छायाप्रति संलग्न एवं उपरोक्त समस्त घटनाकम की वीडियोग्राफी कर रहे संविदाकर्मी आशीष यादव के हाथ से मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। उक्त घटित आकस्मिक घटना के कारण मैं और मेरे संविदाकर्मी उक्त घटना से आहत अत्यन्त भयभीत एवं असहज महसूस कर रहे है। दोषी व्यक्ति मोहम्मद यासीन पुत्र के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा, सरकारी अभिलेखो को फाड़ना व नष्ट करना सरकरी सेवको से अभद्रता, गाली-गलौज और मारपीट व जान से मारने की धमकी जैसे कृत्य करने के कारण सुसंगत धाराओं मे प्राथमिकी दर्ज की जाए
बिजली विभाग के जेई पर हुई अभद्रता ,कार्यवाही करने की मांग
