खाद्य सुरक्षा की टीम ने फल मंडी छत्री बाजार व मुरार का किया निरीक्षण
ग्वालियर 30 जुलाई 2025/ खाद्य सुरक्षा टीम ने फलों को पकाने में अवैध रसायन कैल्शियम कार्बाइट एसिटिलीन गैस का इस्तेमाल फसलों को पकाने के लिये न करने की समझाइश देने के साथ ही छत्री मंडी एवं मुरार फल मंडी के गोदामों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान फल व्यापारियों के द्वारा आम, केला, पपीता…

