स्वास्थ्य अधिकारियों ने ग्राम मारगपुर दफाई, करहिया और रिठोदन में देखा दस्तक अभियान

ग्वालियर – ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन में एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सचिन श्रीवास्तव के मार्गदशन में स्टाप डायरिया सह दस्तक अभियान दिनांक 22.07.2025 से 16.09.2025 तक चलाया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया की उक्त अभियान की सतत् मोनीटरिंग की जा रही है इसी तारतम्य में बुधवार दिनांक 30.07.2025 को जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.अशोक खरे, जिला मीडिया अधिकारी आई.पी.निवारिया और जिला कम्युनिटी मोबीलाईजर एम.एस. खान की टीम ग्राम मारगपुर दफाई, करहिया और रिठोदन ग्राम पहुंची वहां उन्होंने स्टाप डायरिया सह दस्तक अभियान के कार्य का सपोर्टिंग सुपरवीजन किया एवं जो कमियां मिली उन्हें सुधार हेतु सम्बंधित ग्राम के सीएचओ, एएनएम और आशा कार्यकर्ता से नाराजगी व्यक्त की साथ ही मौके पर उपस्थित ब्लॉक कम्युनिटी मोबीलाईजर जयंत यादव को भी निर्देश दिए कि पूरे ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय अधिकारी सुपरवीजन कर सुधारात्मक कार्यवाही करें।
वहीं आशा कार्यकर्ता शीला जाटव ग्राम मारगपुर एचबीएनसी करते समय फॉर्म मौके पर नही भर रही थी जिसे भविष्य में इस तरह की गलती न करने की समझाइश दी ।
आशा सुपर सुपरवाइजर शशि रावत ने 2 माह से उक्त ग्राम में भ्रमण नही किया, जिस पर शशि रावत को सीबीएमओ के द्वारा नोटिस देने की बात कही

Please follow and like us:
Pin Share