इटावा- फ्रेंडस कालोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत 27 जुलाई की शाम को दतावली नहर के पास प्रेमी व प्रेमिका का विषाक्त पदार्थ सेवन के बाद बेहोशी हालत में पड़े मिले प्रेमी ने अपनी बहन को घटना की सूचना दे दी थी इसी सूचना बहन को दी बहन ने आकर दोनों को पुलिस के सहयोग से जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया जहां दोनों का इलाज चल रहा था हालत बिगड़ने पर प्रेमिका मधु निवासी पुरानी तहसील भरथना सैफई अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उसकी 29 तारीख दिन मंगलवार मृत हो गयी वहीं प्रेमी दीपेन्द्र उर्फ दीपक उम्र 22 पुत्र बाबूराम निवासी रानीपुर थाना भरथना को परिजन जिला अस्पताल से भरथना में किसी प्राइवेट डाक्टर के यहां इलाज हेतु ले गये थे बुधवार को हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल डाक्टर ने सैफई के लिए रिफर कर दिया परिजन उसे सैफई ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गयी
प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी व प्रेमिका की मौत
