कांग्रेस पार्टी ने किया पांच सदस्यीय अनुशासन समिति का गठन

इटावा-शहर कांग्रेस कमेटी इटावा के अध्यक्ष मोहम्मद राशिद के द्वारा कांग्रेस पार्टी में संगठन के अनुशासनात्मक मु्द्दों को हल करने के लिये पांच सदस्यीय अनुशासन समिति का गठन किया गया है। जिसमें प्रमुख रूप से हाजी फ़ज़ल युसूफ खान पूर्व कांग्रेस शहर अध्यक्ष, संश्लेषण चंद्र पोरवाल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, कोमल सिंह कुशवाहा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, पल्लव दुबे एडवोकेट पूर्व कांग्रेस शहर अध्यक्ष, एवं संजय दोहरे वरिष्ठ कांग्रेस नेता आदि को सम्मिलित किया गया है।पांच सदस्यीय अनुशासन समिति पार्टी के अंदर किसी भी तरह की अनुशासनहीनता करने वाले पदाधिकारी के प्रति संगठन संविधान में वर्णित नियमों केअनुसार कार्यवाही कर सकती है। अतः सभी पदाधिकारीयों से अपील है कि वह अपने उत्तरदायित्वों को अनुशासनात्मक ढंग से गंभीरतापूर्वक पालन करें। अनुशासनहीनता किसी भी संगठन के लिए लाभकारी नहीं है।समिति के पांचों सदस्य आपस में मिलकर समिति के अध्यक्ष का चयन करेंगे

Please follow and like us:
Pin Share