
विजय नगर पंच बाल्यती मंदिर में परम पूज्य आचार्य विनम्र सागर जी महाराज ससंघ का चातुर्मास हेतु भव्य मंगल प्रवेश
इंदौर-आज विजय नगर, एवं पुर्व उत्तर जैन समाज के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण एवं धर्ममय क्षण रहा, जब परम पूज्य उच्चारणाचार्य मुनिश्री 108 विनम्र सागर जी महाराज संसघ अपने 17 साधु-संतों के साथ विजय नगर पंच बाल्यती मंदिर में भव्य चातुर्मास हेतु पधारे। यह जानकारी राहुल जैन एवं धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा…