इटावा अधीक्षण अभियंता ऋषभ देव ने संभाला कार्यभार

इटावा – बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता ऋषभ देव ने शुक्रवार को कार्यभार संभालने के साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा एक दिसंबर से शुरू की गई बिजली बिल राहत योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं से अपील की। इसी के साथ कहा कि जनपद में बिजली संबंधी समस्याओं का त्वरित निस्तारण व उपभोक्ताओं की समस्याओं का समय पर समाधान प्राथमिकता रहेगी।
बीती 22 सितंबर को बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता मनोज गौड़ को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक नीतीश कुमार द्वारा टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता बरतने पर निलंबित किए जाने के बाद से अधीक्षण अभियंता की कुर्सी खाली थी, जिसके बाद 27 सितंबर को प्रभारी अधीक्षण अभियंता आशीष कुमार लाल ने कार्यभार संभाला था, जिनका स्थानांतरण आगरा हो गया। तो वहीं अब उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन शक्ति भवन में तैनात अधिशासी अभियंता ऋषभ देव की पदोन्नति करने के बाद दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम में स्थानांतरित करते हुए उनको जनपद के अधीक्षण अभियंता के पद पर तैनात किया गया है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शुरू की गई बिजली बिल राहत योजना का हर लाभार्थी को लाभ दिया जा रहा है, उन्होंने ऐसे उपभोक्ताओं से अपील की है जो इस योजना में पात्र हैं। उन्होंने बताया कि योजना को तीन चरणों में लागू किया गया है और ऐसे में जो पहले आएगा, वह अधिक छूट का पाएगा जनपद में बिजली संबंधी समस्याओं का त्वरित निस्तारण पहली प्राथमिकता रहेगी।

Please follow and like us:
Pin Share