जनपद प्रदर्शनी का जिलाधिकारी आज करेंगे शुभारंभ – एडीएम, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगी प्रदर्शनी

इटावा-प्रदर्शनी का शुभारंभ जिलाधिकारी / अध्यक्ष प्रदर्शनी समिति शुभ्रांत कुमार शुक्ल आज 7 दिसम्बर दिन रविवार को शाम 4 बजे करेंगे। शुभारंभ पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी प्रदर्शनी समिति के जनरल सेकेट्ररी एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने नुमाइश में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के शुभारंभ पर कबीर कैफे बैंड और लेजर शो आकर्षण का केंद्र रहेगा। इस वर्ष प्रदर्शनी को भव्य बनाने के लिए सेक्टर जोन में बाटा गया है जिससे जनता को अलग अनुभव मिलेगा। सेक्टर जोन के हिसाब से दुकानों को लगवाया जा रहे है, कपड़े, क्रॉकरी, फूड आदि की दुकान अलग अलग सेक्टर में लगेगी। आस्थाई दुकानदारों के लिए प्रदर्शनी समिति ने 450 दुकानों का निर्माण कराया गया है। नुमाइश में इस बार बाहरी जनपदों के ओडीओपी के स्टाल लगाए जा रहे हैं। प्रदर्शनी को बेहतर बनाने के लिए साज सज्जा के भी बेहतरीन इंतजाम किए गए हैं। शौचालयों में साफ सफाई के विशेष प्रबंध किए गए हैं।जनरल सेकेट्ररी एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि नुमाइश में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए प्रदर्शनी को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है तथा आस्थाई पुलिस चौकी बनाई गई है जिसका प्रभारी उपनिरीक्षक तन्मय चौधरी को बनाया गया है और सैनिक कल्याण निगम का भी सहयोग लिया गया है। पार्किंग की व्यवस्था बड़े पैमाने पर की गई है और ठेकेदार को निर्देश दिए गए हैं कि वह लोगों से वाहन खड़े करने के निर्धारित पैसे ही लें। उन्होंने कहा कि इस बार पंडाल में होने वाले अनुपयोगी कार्यक्रमों में कटौती की गई है वहीं पंडाल में कई बेहतरीन कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इस अवसर पर एडीएम न्यायिक, एसडीएम सदर विक्रम राघव, सीओ सिटी अभय नारायण राय उपस्थित रहे

Please follow and like us:
Pin Share