
क्यूबा के राजदूत ने किया कृषि विश्वविद्यालय का भ्रमण, शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में जताई इच्छा
ग्वालियर। क्यूबा के राजदूत जुआन कार्लोस मारसन एगुईलेरा और उनकी पत्नी ने आज राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ. मृदुला बिल्लोरे तथा निदेशक अनुसंधान सेवाएं डॉ. संजय शर्मा से भेंटकर विश्वविद्यालय की गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की। राजदूत ने विश्वविद्यालय की नव निर्मित आलू…