दतिया एसएनसीयू में अत्याधुनिक सुविधाओं से नवजात उपचार में क्रांतिकारी बदलाव

दतिया‌। जिला चिकित्सालय दतिया की एसएनसीयू यूनिट ने पिछले 16 वर्षो में नवजात शिशुओं के उपचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है।कलेक्टर स्वप्निल वानखडे के सतत् निरीक्षण एवं मार्गदर्शन में जिला अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं में उल्लेखनीय प्रगति देखने को मिली है। पहले गंभीर नवजातों के उपचार हेतु अभिभावकों को निजी अस्पतालों या अन्य जिलों में जाना पड़ता था। वही अब दतिया जिला चिकित्सालय की एसएनसीयू गंभीर नवजातों के लिए विश्वसनीय गुणवत्तापूर्ण और अत्याधुनिक उपचार प्रदान कर रही है। यूनिट में आधुनिक उपकरणों 4 वेंटिलेटर, 5-सी.पेप मशीनों के साथ सुसज्जिद है तथा 7 अनुभवी शिशु रोग विशेषज्ञो ंकी 24 7 निगरानी में उपचार किया जाता है। साथ ही 24 7 खून की जांच और एक्सरे की सेवायें भी उपलब्ध है।जिससे उपचार की गति और गुणवत्ता में सुधार हुआ है। वर्ष 2021 से अक्टूबर 2025 तक कुल 7649 नवजात शिुशओं को एसएनसीयू मे ंभर्ती कर उपचार प्रदान किया गया है जिनमें से 6364 शिशु पूर्णतः स्वस्थ्य होकर घर लौटे। इस अवधि में अन्य संस्थानों में जन्म 2969 आउटबार्न नवजात शिशुओं का भी सफलतापूर्वक उपचार किया गया है। इनबॉर्न एवं आउटबॉर्न दोनो के गंभी नवजातों को समय पर उच्च स्तरीय देखभाल मिलने से डिस्चार्ज दर 83 प्रतिशत मृत्यु दर 7 प्रतिशत जो राज्य कि औसत दर से कम और रेफरल में 71 प्रतिशत की कर्मी दर्ज की गई। सेवाओं के गुणवत्ता सकारात्मकता के परिणामों के कारण समीपवर्ती जिलों तथा उ.प्र से भी नवजात उपचार हेतु आ रहे हे। माताओं द्वारा व्यक्त संतुटि परिवार जैसा सुरक्षित वातावरण संवेदनशील नर्सिग स्टॉफ तथा मानवीय देखभाल यह दर्शाते है कि एसएनसीयू में निजी अस्पतालों जैसे सुविधाएं कराई जा रही है।जिला चिकित्सालय में नवजातों की माताओं के ठहरने हेतु मदर वार्ड 20 बेड की सुविधा उपलब्ध है। निरंतर प्रशिक्ष्ज्ञित नर्सिग ऑफीसरों की देखरेभ प्रशिक्षित चिकित्सा दल की तत्परता तथा नवजात शिशु सप्ताह के अंतर्गत संचालित गतिविधियां दयिता एसएनसीयू की सेवाओं को और अधिक प्रभावी बना रही है। वर्ष 2009 से अबतक 100 प्रतिशत सफलता दर के साथ सभ्ज्ञी अनाथ नवजातों का सुरक्षित उपचार एवं डिस्चार्ज किया गया है।एसएनसीयू प्रभारी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जगराम माझी एवं अनुभवी चिकित्सा टीम द्वारा 800 ग्राम या उससे अधिक वजन के नवजात शिशुओ ंका सुरक्षित उपचार कर सफलतापूर्व डिस्चार्ज किया जा रहा है जो जिला स्तर पर एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।सिविल सर्जन डॉ. के सी राठौर द्वारा एसएनसीयू की नियमित समीक्षा की जा रही है तथा उनके मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय दतिया की टीम गुणवत्तापूर्ण एवं उत्कृष्ट सेवायें प्रदान करने के लिए निरंतर तत्पर है।

Please follow and like us:
Pin Share