दतिया। दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखडे की अध्यक्षता में प्रत्येक सोमवार आयोजित होने वाली समय-सीमा बैठक सोमवार कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों एवं अंतरविभागीय मामलों की विभागवार समीक्षा की गई।कलेक्टर श्री वानखडे ने सीएम हेल्पलाइन द्वितीय समूह में जिलों को लगातार प्रथम स्थान प्राप्त करने पर समस्त जिला अधिकारियों को बधाई दी। इस उपलब्धि पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि शिकायतों का समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण प्रशासन के प्रति जनविश्वास बढ़ाता है और समस्याओं के त्वरित समाधान का मार्ग भी प्रशस्त करता है।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों का मनोबल बढ़ाते हुए अगली बार भी प्रथम स्थान बनाए रखने हेतु सभी को प्रेरित किया। साथ ही, उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि एसआईआर कार्य को पूर्ण लगन, जिम्मेदारी और गंभीरता से किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।उन्होंने पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया कि वे लगातार फील्ड विज़िट कर बीएलओ द्वारा किये जा रहे सत्यापन कार्य की प्रगति का आकलन करें।राजस्व अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कलेक्टर ने सख्त शब्दों में कहा कि किसी भी कार्यक्रम में रात 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजे। उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित मैरिज हॉल संचालकों पर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने समस्त एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को इस निर्देश का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा।
दतिया कलेक्टर वानखडे ने लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की,समय-सीमा की बैठक संपन्न

