दतिया।शासकीय मेडिकल कॉलेज दतिया की मेडिसिन विभाग की पीजी तृतीय वर्ष की छात्रा, डॉ. वैशाली सिंघल ने चिकित्सा क्षेत्र में एक उपलब्धि हासिल की है। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में आयोजित प्रतिष्ठित ‘नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन कार्डियोलॉजी, डायबेटोलॉजी, ईसीजी, ईको और गैस्ट्रोएंटरोलॉजी’ (CDEE & GE CON 2025) में डॉ. वैशाली ने पोस्टर प्रेजेंटेशन में तृतीय पुरस्कार (3rd Prize) प्राप्त किया है।यह राष्ट्रीय सम्मेलन 22 और 23 नवंबर 2025 को “मेडिसिन और रिसर्च में नई संभावनाओं की खोज” (Exploring New Horizons in Medicine and Research) विषय पर आयोजित किया गया था।डॉ. वैशाली की इस सफलता पर कॉलेज के डीन, विभागाध्यक्ष और सभी सहकर्मियों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है। डॉ वैशाली ने अपना शोध विषय (Topic):
“Unseen Danger: Exploring Myocardial injury in Diabetic Ketoacidosis Patient”
(एक अनदेखा खतरा: डायबिटिक कीटोएसिडोसिस के मरीजों में हृदय को होने वाली क्षति का अध्ययन) पर प्रस्तुत किया।इस अध्ययन का महत्व,, डायबिटिक कीटोएसिडोसिस (DKA) एक गंभीर मेडिकल इमरजेंसी है। अक्सर हमारा ध्यान केवल शुगर और एसिडोसिस कम करने पर होता है, लेकिन इसके साथ ‘हृदय की मांसपेशियों को होने वाले नुकसान’ (Myocardial Injury) का खतरा भी छिपा होता है,जिसे कई बार नजर अंदाज कर दिया जाता है। मेरा पोस्टर इसी ‘अनदेखे खतरे’ को पहचानने और समय रहते प्रबंधन करने पर केंद्रित था।डॉ वैशाली ने अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने मेंटर्स, शासकीय मेडिकल कॉलेज,दतिया (GMC Datia) के डीन ,मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष और अपने अन्य सहपाठियों का सहयोग के लिए धन्यवाद प्रस्तुत किया है
शासकीय मेडिकल कॉलेज दतिया की मेडिसिन पीजी छात्रा डॉ. वैशाली सिंघल ने भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में जीता तृतीय पुरस्कार

