दतिया।रविवार शाम को नए पुलिस कंट्रोल रूम में एसडीएम संतोष तिवारी ने शहर के सभी डीजे संचालकों की महत्वपूर्ण बैठक ली। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि शादी के सीजन में डीजे संचालकों द्वारा अत्यधिक ध्वनि में साउंड बजाने से शहर में ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है, जिससे आमजन, शहरवासी, विद्यार्थियों तथा बोर्ड परीक्षार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम तिवारी ने सख्त लहजे में निर्देश दिए कि आगे से कोई भी डीजे संचालक तय नियमों के अनुसार ही डीजे साउंड बजाएगा। उन्होंने 13 दिसंबर 2023 के नियम का हवाला देते हुए चेतावनी दी कि नियमों के उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मौजूद कई डीजे संचालकों ने दावा किया कि वह शासन- प्रशासन के निर्देशों के अनुसार ही कम ध्वनि में डीजे संचालित कर रहे हैं। लेकिन एसडीएम तिवारी और कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि अक्सर डीजे अत्यधिक ध्वनि के साथ बजते पाए जाते हैं, जो ध्वनि प्रदूषण के साथ-साथ ट्रैफिक जाम का भी कारण बनते हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक डीजे का संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यदि इस अवधि में कोई भी डीजे संचालित पाया गया, तो संचालक के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने निर्देश दिया कि सभी डीजे संचालक निर्धारित डेसिबल लिमिट का पालन करें और नियमों का उल्लंघन न करें।
प्रशासन की इस सख्ती के बाद अब शहर में ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण की उम्मीद जताई जा रही है।
दतिया एसडीएम ने शहर के सभी डीजे संचालकों की महत्वपूर्ण बैठक ली,डीजे संचालकों को सख्त निर्देश दिए

