कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट ग्वालियर द्वारा ग्वालियर के 120 वर्ष पुराने अंचल की धरोहर ग्वालियर व्यापार मेले को बचाने के लिये किये जा रहे प्रयासों के तहत आज नई दिल्ली में केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर राज्य विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से भेंट कर आग्रह पत्र सौंपा। कैट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन ने मांग पत्र में आग्रह किया कि ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण का शीघ्रताशीध्र शीध्रताशीघ्र गठन किया जाये। मेला परिसर में स्थापित दुकाने, सड़क, छत्रियां, शौचालयों का अतिसंधारण हो इसके लिये राज्य एवं केन्द्र सरकार से मेला प्राधिकरण को आर्थिक मदद दिलाई जाये। ग्वालियर व्यापार मेले में वर्ष 2002 से स्थापित मध्यप्रदेश एक्सपो फैसिलिटेशन सेंटर जो कि 20 वर्षों से अपने उपयोग का इंतजार कर रहा है। उसे आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर आयात-निर्यात का केन्द्र बनाया जाये। वोकल फॉर लोकल स्वदेशी वस्तुओं के विक्रय के लिये इसका उपयोग वर्षभर किया जाये ऐसे प्रयास होना चाहिये। मेले में विभिन्न राज्यों के एम्पोरियम जो अब बंद हो गये है उन्हें पुनः लाया जाये और मेले को आधुनिक रूप् से विकसित किया जाये। केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने विश्वास दिलाया कि सिंधिया परिवार द्वारा स्थापित श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेला पुनः अपना वैभव लेकर आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा और हम इस पर इसी दिशा में कार्य करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में रोटरी अंतर्राष्ट्रीय के निर्वाचित प्रांतपाल प्रदीप पाराशर भी साथ थे।
कैट ने ग्वालियर व्यापार मेले के विकास के लिये केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेंट की

