दतिया में विधिक सेवा शिविर सम्पन्न

दतिया।राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार समम्पूर्ण मध्यप्रदेश में 9 नवम्बर से चल रहे विधिक सेवा सप्ताह के तहत् बुधवार को श्रम विभाग दतिया द्वारा विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत शर्मा आयुर्वेद मंदिर शर्मायु दवाखाना,राजघाट कालौनी में विधिक सेवा कार्यक्रम के तहत् शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में श्रम पदाधिकारी योगेश सिंघल के द्वारा श्रम विभाग द्वारा संचालित संबल योजना, भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण योजना, ई-श्रम की जानकारी दी। साथ ही विभिन्न श्रम कानूनों यथा न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948, उत्पादन भुगतान अधिनियम 1972 औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947, मातृत्व लाभ अधिनियम 1961, बाल श्रम अधिनियम बंधक श्रम अधिनिय, बोनस भुगतान अधिनियम 1965 आदि के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया। इस दौरान श्रमिकों को अवगत कराया गया कि किसी भी प्रकार समस्या अथवा समाधान के लिए हमें 24/7 कभी भी समपर्क किया जा सकता है। विधिक सेवा के तहत् प्राप्त होने वाली निःशुल्क कानूनी सहायता के संबंध में विधिक सेवा से उपस्थित शासकीय अभिभाषक केएन श्रीवास्तव एवं अस्टिेट डीएलएसए सुनील त्यागी द्वारा विस्तार से अवगत कराया गया तथा कानूनी रूप से किसी भी समस्या होने पर कार्यालय जिला विधिक सेवा जिला न्यायालय दतिया में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त करने हेतु कहा गया है।इस दौरान अभिषेक सक्सैना,आलोक पबिया, दीपक तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share