दतिया।दतिया कलेक्टर स्वप्रिल वानखड़े के निर्देशन में अवैध रेत उत्खनन पर खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई,बुधवार को ग्राम बैरछ तहसील भांडेर में खनिज उड़नदस्ता दल एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में एक पनडुब्बी नष्ट किया।दरअसल अवैध रेत उत्खनन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु खनिज विभाग दतिया द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है।इसी क्रम में बुधवार को ग्राम बैरछ,तहसील भांडेर क्षेत्र में खनिज उड़नदस्ता दल एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई।कार्रवाई के दौरान अवैध रेत उत्खनन में प्रयुक्त एक पनडुब्बी (रेत खनन हेतु प्रयुक्त यांत्रिक उपकरण) पाई गई, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। टीम द्वारा अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध खनिज एवं पर्यावरण संबंधी प्रावधानों के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है।जिला खनिज अधिकारी प्रदीप भूरिया ने बताया कि अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। ऐसे कार्यों में लिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।इस कार्रवाई में खनिज उड़न दस्ता दल के अधिकारी और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
अवैध रेत उत्खनन पर खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई,भांडेर क्षेत्र ग्राम बैरछ में एक पनडुब्बी किया नष्ट

