69 वीं राज्य स्तरीय शालेय हॉकी 17 वर्ष बालक/ बालिका क्रीड़ा प्रतियोगिता भोपाल में दिनांक 7 नवंबर 2025 से 11 नवंबर 2025 तक आयोजित हो रही हैं
इस प्रतियोगिता में ग्वालियर संभाग बालक व बालिका वर्ग दोनों में फाइनल में पहुंची गई।
बालक बर्ग में प्रथम सेमीफाइनल में ग्वालियर ने उज्जैन को 3-2से हरा कर फाईनल पहुंची वही दूसरे सेमीफाइनल में भोपाल ने जबलपुर को 10-0 हरा कर फाइनल में पहुंची। अब ग्वालियर बालक बर्ग का फाइनल भोपाल से होगा।
वहीं बालिका वर्ग का पहला सेमीफाइनल ग्वालियर और नर्मदा पुरम का हुआ नर्मदा पुरम को 10 -0 से सिक्सत दी और फाइनल में पहुंची
वहीं दूसरा सेमीफाइनल इंदौर और भोपाल के बीच हुआ जिसमें भोपाल ने इंदौर को 5-1 से हराया इस तरह ग्वालियर और भोपाल के मध्य फाइनल मैच बालिका वर्ग में खेला जाएगा।
इस खुशी के अवसर पर सहायक संचालक अरविंद सिंह , जिला शिक्षा अधिकारी हरिओम चतुर्वेदी
महेंद्र पाल बैरईया सहायक संचालक खेल लोक शिक्षण शिक्षा संभाग ग्वालियर एवं ग्वालियर जिला खेल अधिकारी जोसेफ बाक्सला, जिला कीड़ा निरीक्षक आर.के. सिंह व प्राचार्य रविंद्र शर्मा , नरोत्तम गर्ग,मत्येंद्र पाठक, प्रदीप त्रिवेदी, अमित चौहान, सुनील साहू, गोविंद मल्होत्रा, सागर सिंह, पवन शर्मा, सौरभ शर्मा, राजकुमार सेंगर, सी पी चतुर्वेदी, अखिलेश पचौरी, संतोष वर्मा, शत्रुघ्न सिंह जादौन, तर्नेश तपन, विवेक विशाल,अविनाश भटनागर, रामखिलाड़ी, दिलसाद खान अजय सर्वे, कौशल शिंदे, मदन गुप्ता,कोमल चव्हाण, महराजू कुरैशी, संजय सिंह तोमर ,मोइनुद्दीन कुरेशी ,नरेश नरवारे ,विकास किरोसिया, भुवनेश्वर बाजपेयी , संगीता दीक्षित,आदि ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया।
69वीं राज्य स्तर हॉकी17वर्ष प्रतियोगिता में फाइनल में पहुंची बालक बालिका दोनों वर्ग की टीम

