दतिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. वर्मा ने शुक्रवार को उनाव क्षेत्र का दौरार किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में आमजन को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान एक छोला छाप डॉक्टर के विरूद्ध कार्रवाई की गई। जबकि संजीवनी क्लीनिक गिल फार्म हाउस पर निर्धारित समय पर नर्सिंग ऑफीसर के ड्यूटी पर ना पहुंचने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उनाव में भ्रमण के दौरान जहां साफ-सफाई, पीने के पानी की समुचित, मरीजों के बैठने सहित जरूरी बुनियादी सेवाओं के संबंध में जानकारी ली। वहीं ओपीडी, दवा भण्डार गृह, ऑपरेशन कक्ष, डिलीवरी पॉइंट, वार्डों और स्टाफ ड्यूटी कक्षों का बारी-बारी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टाफ के संबंध में जानकारी लेते हुए हाजिरी रजिस्टर का अवलोकन किया। मरीजों से बातचीत के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा प्रदाय की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का फीडवैक लिया। उन्होंने जब फोकल पॉइंट (कोल्ड चौन) का भ्रमण किया तो इस कक्ष में ताला लगा पाया गया। जिस पर नाराजगी जताई।झोला छाप डॉक्टर पर की कार्रवाई,,,,,
सीएमएचओ डॉ. बी.के. वर्मा ने उनाव कस्बे में भ्रमण के दौरान संचालित एक प्रायवेट क्लीनिक का भी निरीक्षण किया। इस क्लीनिक को सोनी नामक व्यक्ति संचालित कर रहा था। जब संचालक से उपचार प्रदान करने संबंधी जरूरी दस्तावेजों की मांग की गई तो वह नहीं दिखा सका। जिसके बाद क्लीनिक को बंद कराने की कार्रवाई की गई। संचालक को चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में वह रोगियों का उपचार करता पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जावेगी।नर्सिंग ऑफीसर का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश
सीएमएचओ डॉ. वर्मा जब संजीवनी क्लीनिक गिल फार्म हाउस उनाव रोड़ पहुंचे तो वहां स्टाफ अनुपस्थित मिला। नर्सिंग स्टाफ रागनी तौमर करीब 11.45 बजे तक क्लीनिक पर नहीं पहुंची। इसके बाद उन्होंने संबंधित नर्सिंग ऑफीसर का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश देते हुए नोटिस जारी कर जबाव मांगा है।
दतिया सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने किया उनाव क्षेत्र का दौरा, स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा

