दतिया कलेक्टर ने बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इन्दरगढ़ का औचक निरीक्षण

दतिया। दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखडे ने शुक्रवार को इन्दरगढ़ में आमजन को मुहैया कराई जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लेने के उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इन्दरगढ़ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, पोषण पुर्नवास केन्द्र, प्रसव पूर्व एवं पश्चात् देखभाल कक्ष, टीकाकरण कक्ष आदि का निरीक्षण किया।कलेक्टर श्री वानखडे द्वारा ब्लाक चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि 108 एम्बुलेंस रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक ड्रायवर सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इन्दरगढ़ में रहेगी। जिसकी निरंतर निगरानी चिकित्सा अधिकारी द्वारा की जायेगी। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में वाटर प्यूरीफायर लगाने के निर्देश दिए।
उन्होंने पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती कुपोषित बच्चों की संख्या में कमी पर सीडीपीओ महिला एवं बाल विकास विभाग को कुपोषित बच्चे चिन्हित कर भर्ती कराये जाने के निदेश दिए। साथ ही उन्होंने पोषण पुर्नवास केन्द्र में बच्चों के मनोरंजन हेतु खिसल पट्टी, झूला आदि लगाने के भी निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही वर्दाश्त नहीं की जायेगी। लापरवाही करने वाले अधिकारी, कर्मचारी पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि इन्दरगढ़ में लोगों को मुहैया कराई जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं पर मेरी विशेष निगरानी रहेगी। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए इस प्रकार के निरीक्षण मेरे द्वारा निरंतर किये जायेंगे।निरीक्षण के दौरान एसडीएम सेवढ़ा अशोक अवस्थी, तहसीलदार दीपक यादव, बीएमओ सहित अन्य चिकित्सक एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share