दतिया।शासन के निर्देशानुसार वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत की 150वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में 7 नवम्बर से 7 नवम्बर तक वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समारोह पूर्वक आयोजित किया जाने का निर्णय लिया गया है।इसी क्रम में शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्टर स्वप्निल वानखेडे के निर्देशन में कलेक्ट्रेट परिसर में सामूहिक राष्ट्रगीत का आयोजन किया गया।इस अवसर पर जिले के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।साथ ही जिले के सभी शासकीय कार्यालयों एवं विद्यालयों में भी सामूहिक राष्ट्रगीत का आयोजन किया गया,जिसमें विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।जिले के ऐतिहासिक वीर सिंह पैलेस परिसर में भी एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला अध्यक्ष रघुवीर कुशवाहा, विधायक प्रदीप अग्रवाल,कलेक्टर स्वप्निल वानखेडे, पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा सहित जिले के अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी ने एक साथ खड़े होकर राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया और राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया।कलेक्टर श्री वानखेडे ने इस अवसर पर कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह हमारी मातृभूमि के प्रति प्रेम, एकता और सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने सभी नागरिकों से वर्षभर चलने वाले इस आयोजन में सहभागिता कर राष्ट्र प्रेम की भावना को सशक्त करने का आह्वान किया।
वंदे मातरम के 150वें जयन्ती के उपलक्ष्य में संपूर्ण राष्ट्रगीत का सामूहिक रूप से हुआ गायन, जिले भर में गूंजा राष्ट्रगीत

