स्वस्थ यकृत मिशन के अंतर्गत फाईब्रो स्केन मशीन से निःशुल्क हुई जांच

भिण्ड 07 नवम्बर 2025/ उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों की समय पर पहचान एवं निदान सुनिश्चित करने हेतु आज पुलिस लाईन भिण्ड के अस्पताल में जांच शिविर लगाकर स्वस्थ्य यकृत मिशन के अन्तर्गत फाइब्रो स्केन मशीन से 93 मरीजों की जांच की गयी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. यादव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार भिण्ड जिले में स्वस्थ यकृत मिशन अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा 30 वर्ष से अधिक उम्र के महिला/पुरुषों की जांच की जाती है, जिसमें चिन्हित किये गये मरीजों की फाईब्रोस्केन मरीजों की जांच की जाती है।
एन.सी.डी. नोडल अधिकारी डॉ. आलोक शर्मा जिला स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड द्वारा बताया गया कि उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों की समय पर पहचान एवं निदान सुनिश्चित करने हेतु इस तकनीक का उपयोग महत्वपूर्ण है, जो यकृत फाइब्रोसिस की स्थिति का सटीक अनुमान प्रदान करती है।

Please follow and like us:
Pin Share