थाना कोतवाली पुलिस ने 2 नाबालिग बालकों को किया सकुशल बरामद

इटावा -पुलिस द्वारा 2 नाबालिक बालकों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा की कार्यवाही गयी सूचना प्राप्त हुयी कि उनके 2 नाबालिग बालक अंशू पुत्र मंगल बाबू उम्र करीब 4 वर्ष शिवांश पुत्र विनय कुमार उम्र करीब 4 वर्ष अपने घर से बिना बताये कहीं चले गये हैं । सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह ने थाना कोतवाली द्वारा तत्काल मिशन शक्ति केन्द्र के अन्तर्गत व आपरेशन मुस्कान के तहत 5 टीमें बच्चों की तलाश हेतु गठित की गयीं तथा बच्चों की फोटो व उनके नाम पते व हुलिया टीमों से साझा करते हुए फेसबुक , वाट्सएप व सोशल मीडिया पर प्रसारित कर तलाश प्रारम्भ की गयी । जिस पर पुलिस टीम द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्यवाही करते हुये दोनों नाबालिग बालकों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनो के सुपुर्द किया गया lबालकों को सकुशल पाकर उनके परिजनों द्वारा पुलिस एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।

Please follow and like us:
Pin Share